Insta-Youtube कंटेंट बनाने में मदद करेगा ChatGPT, होगी अंधाधुंध कमाई

Vishal Mathel

Nov 24, 2023

ChatGPT

कॉलेज प्रोजेक्ट बनाने से लेकर प्रेम पत्र लिखने तक में आजकल जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल होने लगा है।

Credit: istock

जेनरेटिव AI की मदद से लिखें कंटेंट

यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए क्रिएटिव कंटेंट लिखने तक में ChatGPT का उपयोग किया जा रहा है।

Credit: istock

इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड

​ChatGPT की मदद से कर सकेंगे कई काम​

लेकिन कंटेंट लिखने के अलावा और भी ऐसे काम हैं, जो आप AI टूल ChatGPT की मदद से कर सकते हैं।

Credit: istock

ChatGPT से मिलेगा आईडिया

​ChatGPT की मदद से आप नए-नए आईडियाज ले सकते हैं और उन पर कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।​

Credit: istock

​कंटेंट रिसर्च

कंटेंट लिखने के साथ कंटेंट रिसर्च में भी ChatGPT मददगार है। यहां आपको दुनियाभर का डाटा एक साथ मिल जाता है।

Credit: istock

कंटेंट लिखने में करेगा गाइड

​ChatGPT रिव्यू करने, नए सुझाव देने, ग्रामर की गलतियां बताने और स्टाइल सुझाने में मदद कर सकता है। इससे आप कंटेंट को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं।​

Credit: istock

एडिटिंग

​जेनरेटिव एआई टूल की मदद से आप कंटेंट को और भी ज्यादा क्रिस्प और यूनिक बना सकते हैं। यह शब्दों से लेकर सेंटेंस तक के सुझाव देता है। ​

Credit: istock

सोशल मीडिया कैप्शन

​एआई टूल आपके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर तक के कैप्शन लिख सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं यह हैशटैग भी सुझाता है।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Pre-Wedding फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं ये कैमरा फोन, DSLR को देते हैं टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें