May 25, 2024

क्या फोन में ₹100 का कवर लगाना चाहिए, जान लें नुकसान

Vishal Mathel

स्मार्टफोन को सिक्योर रखने और टूटने से बचाने के लिए हम कवर का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

मार्केट में 100 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक के मोबाइल कवर मिलते हैं।

Credit: Canva

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या 100 रुपये वाला कवर फोन को गिरने पर टूटने से बचा सकता है।

Credit: Canva

मार्केट में प्लास्टिक, सिलिकॉन और लेदर के अलावा कई अन्य मटेरियल के कवर मिलते हैं।

Credit: Canva

कौन सा कवर अच्छा

लेदर या सिंथेटिक लेदर के कवर काफी महंगे होते हैं। वहीं प्लास्टिक कवर स्टाइलिश होते हैं। लेकिन प्रोटेक्शन के लिहाज से सिलिकॉन कवर को अच्छा माना जाता है।

Credit: Canva

सिलिकॉन कवर के फायदे

सिलिकॉन कवर की फ्लेक्सिबिलिटी सबसे अधिक होती है और फोन यदि गिरता है तो यह अच्छे से प्रोटेक्ट कर सकता है। मार्केट में ₹100 से ₹500 की कीमत में सिलिकॉन कवर मिल जाते हैं।

Credit: Canva

फिटिंग का रखें ध्यान

आप इनके बीच की कीमत का कोई कवर ले सकते हैं। यानी आपको अच्छी क्वालिटी वाला सिलिकॉन कवर लेना चाहिए। जो न तो बहुत टाइट हो और न ढीला।

Credit: Canva

क्या फोन में ₹100 का कवर लगाना चाहिए?

कुलमिलाकर देखें तो 100 रुपये वाला कवर भी मोबाइल को गिरने से बचा सकता है, लेकिन फोन चार्ज करने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत हो सकती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कम कीमत वाले टॉप-5 गेमिंग फोन, जानें कौन है सबसे पावरफुल