Mar 28, 2024

क्या स्विच ऑफ फोन को ट्रैक किया जा सकता है, जानें चोरी होने के बाद मिलेगा या नहीं

Vishal Mathel

ऑनलाइन पैमेंट से लेकर फोटो क्लिक करने तक में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है।

Credit: canva

यानी पूरे टाइम हमारे साथ फोन होता है। ऐसे में फोन खोने या चोरी होने का भी डर रहता है।

Credit: canva

ऐसे में सवाल उठता है कि स्विच ऑफ फोन को कैसे ट्रैक किया जा सकता है।

Credit: canva

बंद फोन को ट्रैक करना मुश्किल है क्योंकि यह सेल टावरों को सिग्नल भेजना बंद कर देता है।

Credit: canva

हालांकि, फोन स्विच ऑफ होने के बाद भी उसकी लास्ट लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

Credit: canva

इसके लिए एप्पल फाइंड माय आईफोन या गूगल फाइंड माय डिवाइस जैसी सर्विस का उपयोग कर सकते हैं

Credit: canva

फोन की बैटरी खत्म हो गई है, तो उस वक्त भी उसके लास्ट लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।

Credit: canva

फोन इंटरनेट

​इसके लिए आपको अपने Apple या Google अकाउंट की मदद होगी। हालांकि, आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।​

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ऐसा कौन सा मोबाइल है जिसे हम पॉकेट में नहीं रख सकते