By: Medha Chawla

​धांसू प्लान: 1198 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी, हर महीने 3GB डेटा भी

Nov 1, 2022

BSNL लाया नए प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने फेस्टिवल सीजन में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ ऑफर्स को पेश किया है।

Credit: iStock

सभी के लिए हैं वैलिड

ये नए प्लान्स देशभर के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए लागू होंगे और इनमें बेनिफिट्स भी अलग-अलग मिलेंगे।

Credit: UnSplash

​ये हैं प्लान्स

BSNL ने Diwali Offer 2022 के तहत 1198 रुपये और 439 रुपये वाले दो टैरिफ प्लान्स को पेश किया है। आइए जानते हैं डिटेल।

Credit: UnSplash

​BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान

BSNL का 1198 रुपये का धमाकेदार दिवाली ऑफर उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए बढ़िया है जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ लॉन्ग-टर्म प्लान चाहते हैं।

Credit: UnSplash

​ये हैं बेनिफिट्स

यूजर्स को इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों को हर महीने 3GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30SMS मिलेंगे।

Credit: UnSplash

​नहीं होंगे फॉर्वर्ड

ये बेनिफिट्स महीने के अंत में एक्सपायर हो जाएंगे और आगे वाले महीने में फॉर्वर्ड नहीं होंगे।

Credit: UnSplash

​BSNL का 439 रुपये वाला प्लान

BSNL के 439 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की यानी 3 महीने की है।

Credit: UnSplash

​बेनिफिट्स

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैलिडिटी के लिए 300 SMS मिलेंगे। इस प्लान में डेटा बेनिफिट्स शामिल नहीं किए गए हैं।

Credit: UnSplash

​कॉलिंग के लिए अच्छा

ये प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो कॉलिंग ज्यादा करते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्विटर से ब्लू टिक पाना आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें