Jun 18, 2025

बिजली की रफ्तार से चलेगा मोबाइल इंटरनेट, बस कर लें ये 5 काम

Vishal Maithil

​1. मोबाइल इंटरनेट की धीमी स्पीड के कारण​



​मोबाइल इंटरनेट की स्पीड कई कारणों से धीमी हो सकती है। नेटवर्क ओवरलोड, कैश डेटा, बैकग्राउंड ऐप्स का जरूरत से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल, गलत नेटवर्क सेटिंग्स, और कमजोर सिग्नल स्ट्रेंथ इसके प्रमुख कारण हैं। यदि आपके फोन में बहुत अधिक स्टोरेज भरा हुआ है या नेटवर्क क्षेत्र में अधिक यूजर्स हैं, तो इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है।


Credit: istock

​2. फोन को रीफ्रेश और हल्का करें​​



​मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम फोन को रीस्टार्ट करना या फ्लाइट मोड पर डालकर कुछ सेकंड बाद वापस चालू करना है। इसके अलावा, कैश और अनावश्यक डेटा को क्लियर करें, जिससे फोन की प्रोसेसिंग तेज हो जाती है और इंटरनेट स्पीड बेहतर होती है।


Credit: istock

​3. बैकग्राउंड डेटा को कंट्रोल करें​​



​कई ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का उपयोग करते रहते हैं, जिससे मुख्य इंटरनेट स्पीड प्रभावित होती है। सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड डेटा को लिमिट करें और उन ऐप्स को बंद करें जो अनावश्यक रूप से इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। इससे आपकी डाउनलोडिंग और ब्राउजिंग स्पीड में सुधार होगा।


Credit: istock

​4. नेटवर्क सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करें​​



​सही नेटवर्क मोड चुनना बहुत जरूरी है। मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर 4G/5G को ऑटो मोड पर सेट करें और अपने नेटवर्क प्रोवाइडर्स (जैसे Jio, Airtel, Vi या BSNL) की आधिकारिक APN सेटिंग्स को अपडेट करें। इससे नेटवर्क कनेक्टिविटी मजबूत होगी और इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी।


Credit: istock

You may also like

LiFi और WiFi में क्या होता है अंतर, जाने...
5G के बाद अब 6G की तैयारी शुरू, जानें कौ...

​5. DNS अपग्रेड करें और हल्के ऐप्स का उपयोग करें​​



​DNS सेटिंग्स को बदलकर इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। Cloudflare (1.1.1.1) या Google DNS का उपयोग करें। इसके अलावा, भारी ऐप्स की जगह YouTube Go, Facebook Lite, Opera Mini जैसे हल्के ऐप्स का उपयोग करें, जिससे डेटा खपत कम होगी और इंटरनेट फास्ट चलेगा।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: LiFi और WiFi में क्या होता है अंतर, जानें कौन है इंटरनेट की रफ्तार का बादशाह?

ऐसी और स्टोरीज देखें