​iphone को कभी न करें इस तरह चार्ज, एप्पल के कर्मचारी ने बताए नुकसान

Prashant Srivastav

Mar 11, 2024

एप्पल फोन की चार्जिंग पर कर्मचारी ने दिए टिप्स

एप्पल के एक कर्मचारी ने आईफोन की चार्जिंग के बेस्ट तरीकों को शेयर किया है।

Credit: istock

लोकेशन को रखे ऑफ

आईफोन का यूज करते समय अगर जरूरी ना हो तो लोकेशन को ऑफ रखें।

Credit: istock

पूरी रात न करें चार्ज

कभी भी फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी ड्रेन होती है।

Credit: istock

नोटिफिकेशन को करें ऑफ

फोन के नोटिफिकेशन को हर वक्त ऑन नहीं रखना चाहिए।

Credit: istock

बैकग्राउंड ऐप डिसेबल करें

बैकग्राउंड ऐप को डिसेबल करना चाहिए। साथ ही यूज नहीं करने वाले ऐप को हटा दें।

Credit: istock

100 फीसदी न करें चार्ज

बैटरी को कभी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा 20 फीसदी बैकअप होने पर चार्जिंग करनी चाहिए।

Credit: istock

ब्राइटनेस कंट्रोल करें

इसी तरह ब्राइटनेस को भी कंट्रोल रखना चाहिए। इससे भी बैटरी की बचत होती है।

Credit: istock

बढ़ जाएगी लाइफ

अगर इस फोन चार्जिंग टिप्स को यूज किया जाए, तो फोन की बैटरी लाइफ आसानी से बढ़ जाती है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेपाल में क्या हैं आईफोन के रेट, भारत के मुकाबले इतने करने होंगे खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें