Mar 11, 2024
एप्पल के एक कर्मचारी ने आईफोन की चार्जिंग के बेस्ट तरीकों को शेयर किया है।
Credit: istock
आईफोन का यूज करते समय अगर जरूरी ना हो तो लोकेशन को ऑफ रखें।
Credit: istock
कभी भी फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी ड्रेन होती है।
Credit: istock
फोन के नोटिफिकेशन को हर वक्त ऑन नहीं रखना चाहिए।
Credit: istock
बैकग्राउंड ऐप को डिसेबल करना चाहिए। साथ ही यूज नहीं करने वाले ऐप को हटा दें।
Credit: istock
बैटरी को कभी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा 20 फीसदी बैकअप होने पर चार्जिंग करनी चाहिए।
Credit: istock
इसी तरह ब्राइटनेस को भी कंट्रोल रखना चाहिए। इससे भी बैटरी की बचत होती है।
Credit: istock
अगर इस फोन चार्जिंग टिप्स को यूज किया जाए, तो फोन की बैटरी लाइफ आसानी से बढ़ जाती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स