Jan 8, 2024

आपके घर को स्मार्ट घर बना देंगे ये गैजेट्स, चोरों से रहेगा सेफ

Vishal Mathel

स्मार्ट होम डिवाइस

यदि आप बहुत कम पैसे खर्च करके अपने घर को स्मार्ट होम बनाना चाहते हैं तो यह गैजेट्स आपके पास होने चाहिए।

Credit: canva

स्मार्ट स्पीकर

स्मार्ट स्पीकर को बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं। ये आपको गाने सुनाने के साथ-साथ मौसम की जानकारी और न्यूज भी सुना सकता है।

Credit: iStock

eSIM ऐप पर बैन

स्मार्ट एलईडी लाइट्स

इन बल्ब को आप इंद्रधनुष के रंगों की तरह बदल सकते हैं। आप ब्राइटनेस से लेकर टेंपरेचर तक बदल करते हैं। इसे आप अपनी वॉयस कमांड से ही बंद और चालू भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

वाईफाई डोर विंडो सेंसर

यह डिवाइस घर का दरवाजा खुलने-बंद होने पर आपको अलर्ट करता है। इसे आप फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

Credit: iStock

स्मार्ट आईआर कंट्रोल हब

स्मार्ट आईआर कंट्रोल हब की मदद से एयर कंडीशनर, ऑडियो, फैन, टीवी, प्रोजेक्टर और कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Credit: iStock

स्मार्ट प्लग

स्मार्ट प्लग की मदद से आप गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, सीरी और वॉइस कंट्रोल वाले डिवाइस को भी एक्सेस कर सकते हैं। इसे बोलकर बंद और चालू किया जा सकता है।

Credit: iStock

स्मार्ट डिस्प्ले

स्मार्ट डिस्प्ले आपके स्मार्ट होम डिवाइस के लिए मॉनिटर का काम करता है। आप इसकी मदद से अन्य स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

Credit: iStock

रोबोट वैक्यूम क्लीनर

रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके पूरे घर को अपने आप साफ कर सकता है। यानी आपकी गैर मौजूदगी में भी आपका घर साफ रहेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी