स्पेस में अंतरिक्ष यात्री करते हैं ये 'सीक्रेट काम', ऐसा होता है नहाना, खाना

Ravi Vaish

Aug 14, 2023

अंतरिक्ष में एस्‍ट्रोनॉट कैसे रहते हैं ? वे लोग कैसे खाते-पीते हैं? मन में सवाल तो आए होंगे

Credit: pixabay

NASA की तरफ से स्पेस में जा चुके अंतरिक्ष यात्री ने वहां की लाइफ के अनुभव बताये हैं

Credit: pixabay

स्पेस स्‍टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों के सोने के लिए स्‍लीपिंग स्‍पेस बने होते हैं

Credit: pixabay

इसमें अंतरिक्ष यात्री अपनी किताबें, लैपटॉप, कपड़े इत्यादि रखते है

Credit: pixabay

स्पेस में वे नहाते नहीं हैं बल्कि गीले तौलिये से शरीर को स्पंज कर साफ कर लेते हैं

Credit: pixabay

वहां पर खाने की सारी चीजें डिहाइड्रेटेड फार्म में होती हैं

Credit: pixabay

स्पेस में टूथब्रश में पेस्‍ट लगाने के बाद पानी के लिए वॉटर किट का यूज किया जाता है

Credit: pixabay

यूरिनल जाने के लिए यहां के बाथरूम में एक पाइप लगा होता है, जिसे यूज करते हैं

Credit: pixabay

लैट्रीन के लिए छोटी सी सीट बनी होती है जिस सीट में सही से खुद को फिट करना होता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपकी परछाई हो जाएगी गायब, 'सुपरमून', नो शैडो डे, अगस्त में दिखेंगे ये नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें