Nov 9, 2022
BY: Medha Chawlaआजकल हर चीज के लिए ऐप्स मौजूद हैं। चाहे आप फिटनेस मैनेज करना चाहें या ब्यूटी टिप्स सीखना चाहें। सबके लिए एक ऐप मौजूद होता है। इसी तरह मनी मैनेजमेंट के लिए कई ऐप्स होते हैं।
Credit: iStock
लोग घर-कार खरीदने, मेडिकल सेवाओं के लिए और छुट्टियों पर जाने के लिए पैसे बचाना चाहते हैं। लेकिन, आजकल पैसे बचाना आजकल इतना आसान नहीं है। ऐसे में हम यहां 5 ऐप्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पैसा बचाने में मदद ले सकते हैं। इन्हें गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Credit: iStock
Money Manager Expense & BudgetThriv Savings Goal TrackerMoney Lover: Expense Tracker and Budget PlannerMonefy - Budget Manager and Expense TrackerWallet - Money, Budget, Finance and Expense Tracker
Credit: iStock
अगर आप पार्ट टाइम कुछ करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए भी बाजार में काफी ऐप्स मौजूद हैं। इन ऐप्स के जरिए कैशबैक, रिवॉर्ड बोनस और टाइअप्स के जरिए पैसे मिलते हैं। कुछ ई-स्पोर्ट्स वाले होते हैं। ऐसे में थोड़ी सावधानी भी रखनी होती है।
Credit: iStock
MeeshoPhonePeDatabuddyWONKLoco
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स