Dec 7, 2023

​इन 3 मामलों में Apple से कई साल आगे है Samsung

Vishal Mathel

एपल आईफोन को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है।

Credit: Times Now Digital

Apple vs Samsung

​एपल हर साल एक नई आईफोन सीरीज मार्केट में पेश करता है, जबकि सैमसंग एक साल दर्जनों फोन लॉन्च कर देता है।​

Credit: Times Now Digital

AI का बाप Gemini

एपल-सैमसंग की टक्कर काफी देखने को मिलती है। दोनों कंपनियां एक-दूसरे को ट्रोल भी करती हैं।

Credit: Times Now Digital

एपल को किया ट्रोल

Apple iPhone 15 Series की लॉन्च पर भी सैमसंग ने एपल को फोल्डेबल फोन के लिए ट्रोल किया था।

Credit: Times Now Digital

3 मामलों में सैमसंग से पीछे है एपल

एपल आईफोन 15 सीरीज को कई हाईटेक फीचर से लैस किया गया है। लेकिन इन 3 मामलों में एपल, सैमसंग से काफी पीछे है।

Credit: Times Now Digital

पहला

Samsung ने साल 2019 को अपना पहला फोल्डेबल फोन पेश किया था, लेकिन Apple अब तक इस मामले में काफी पीछे है।

Credit: Times Now Digital

दूसरा

सैमसंग फोन में 200MP कैमरा सेंसर और 100X तक जूम मिलता है। जबकि आईफोन 48MP सेंसर ही ऑफर करता है।

Credit: Times Now Digital

तीसरा

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप में अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है। यानी डिस्प्ले में कैमरा है आपको नजर भी नहीं आएगा। जबकि आईफोन अभी भी नोच को खत्म नहीं कर पा रहा है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ChatGPT से पूछा-कैसे भगाएं चूहा, तो मिला यह जवाब