Jan 9, 2024

Iphone के इन फीचर्स के लिए एप्पल वसूलता है लाखों, अरबपति भी दीवाने

Vishal Mathel

दुनिया आईफोन की दीवानी

दुनियाभर में आईफोन के दीवाने हैं। अरबपति तक आईफोन को पसंद करते हैं।

Credit: Times Now Digital

आईफोन के खास फीचर्स

एंड्रॉयड के मुकाबले आईफोन में कुछ खास फीचर्स मिलते हैं, जिनके लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च करते हैं।

Credit: Times Now Digital

एप्पल का 3 लाख का चश्मा

iPhone 15 Series

एप्पल आईफोन 15 सीरीज की कीमत भारत में 2 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन इसके बाद भी इसे सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।

Credit: Times Now Digital

NameDrop

आईफोन के इस फीचर की मदद से आप बिना फोन को टच किए कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी अदल-बदल कर सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

सैटेलाइट कनेक्टिविटी

आईफोन 15 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा है, जो आपात स्थिति में जीवनदायक है।

Credit: Times Now Digital

सिक्योरिटी

आईफोन को स्मार्टफोन सिक्योरिटी के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है। यानी आईफोन को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता।

Credit: Times Now Digital

OS अपडेट

एंड्रॉयड कंपनियां औसतन 2 साल तक OS अपडेट देती हैं, जबकि एप्पल 4 साल तक OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देता है।

Credit: Times Now Digital

यानी आप आईफोन को एंड्रॉयड से दोगुना साल तक नया जैसा चला सकते है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितनी है 1 GB डेटा की कीमत, जानें भारत से महंगा या सस्ता