Jan 9, 2024
दुनियाभर में आईफोन के दीवाने हैं। अरबपति तक आईफोन को पसंद करते हैं।
Credit: Times Now Digital
एंड्रॉयड के मुकाबले आईफोन में कुछ खास फीचर्स मिलते हैं, जिनके लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च करते हैं।
Credit: Times Now Digital
एप्पल आईफोन 15 सीरीज की कीमत भारत में 2 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन इसके बाद भी इसे सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।
Credit: Times Now Digital
आईफोन के इस फीचर की मदद से आप बिना फोन को टच किए कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी अदल-बदल कर सकते हैं।
Credit: Times Now Digital
आईफोन 15 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा है, जो आपात स्थिति में जीवनदायक है।
Credit: Times Now Digital
आईफोन को स्मार्टफोन सिक्योरिटी के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है। यानी आईफोन को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता।
Credit: Times Now Digital
एंड्रॉयड कंपनियां औसतन 2 साल तक OS अपडेट देती हैं, जबकि एप्पल 4 साल तक OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देता है।
Credit: Times Now Digital
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More