May 21, 2024

iPhone से ज्यादा होती है इन मोबाइल की लाइफ, देखें लिस्ट में कौन

Vishal Mathel

आईफोन को सालों साल चलने वाले स्मार्टफोन के दौर पर जाना जाता है।

Credit: Canva

लेकिन अब प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन के अलावा अन्य कंपनियों ने भी धाक जमाई है।

Credit: Canva

कैसे चेक होती है फोन की उम्र

स्मार्टफोन की उम्र उसे मिलने वाले सॉफ्टवेयर (OS) अपडेट पर निर्भर करती है। जितने साल तक अपडेट मिलेंगे, फोन उतने साल स्मूथ काम करता है।

Credit: Canva

आईफोन की लाइफ

एप्पल आमतौर पर iPhones को पांच साल तक के अपडेट देता है। यानी आईफोन 5 साल तो बढ़िया काम करता है।

Credit: Canva

एप्पल से आगे निकली यें कंपनियां

लेकिन हाल ही में गूगल और सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोन के साथ 7 साल के OS अपडेट देने का वादा किया है।

Credit: Canva

7 साल के अपडेट के साथ आते हैं ये फोन

गूगल की पिक्सल सीरीज यानी Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro सात साल बढ़िया काम करेगा।

Credit: Canva

Samsung के ज्यादा साल चलते वाले फोन

वहीं सैमसंग की लेटेस्ट Samsung S24 Series के फोन 7 साल के अपडेट के साथ आते हैं।

Credit: Canva

ये है लिस्ट

Samsung S24 Ultra, Samsung S24 और Samsung S24 Plus को आईफोन से ज्यादा साल तक अपडेट मिलेंगे।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कितना तापमान झेल सकता है स्मार्टफोन, ये फीचर्स बंद होते ही तुरंत हो जाएं अलर्ट