Dec 13, 2024
एयरटेल ने 398 रुपये की कीमत वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसे न्यू ईयर प्लान के तहत लाया गया है।
Credit: istock
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
Credit: istock
यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान के साथ कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा।
Credit: istock
हॉटस्टार मोबाइल का 28-दिन का सब्सक्रिप्शन शामिल है, जो प्रीमियम मनोरंजन कंटेंट एक्सेस करने देता है।
Credit: istock
एयरटेल के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।
Credit: istock
एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंक के साथ OTT देखने वाले यूजर्स के लिए है।
Credit: istock
एयरटेल का यह प्लान जियो के 399 रुपये के प्लान से सीधे टक्कर करता है, जिसमें 2.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
Credit: istock
जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud तक एक्सेस मिलता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स