Apr 11, 2024

148 रुपये में मनोरंजन का पूरा इंतजाम, जान लें Airtel का यह प्लान

Vishal Mathel

Airtel का खास प्लान

Airtel कई तरह से रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। जिसमें डेटा और ओटीटी वाले प्लान शामिल हैं।

Credit: Canva

मनोरंजन का पूरा इंतजाम

लेकिन यदि आप मनोरंजन के लिए OTT देखना पसंद करते हैं तो Airtel का यह प्लान आपके लिए है।

Credit: Canva

Airtel 148 रुपये वाला प्लान

हम बात कर रहे हैं Airtel के 148 रुपये वाले प्लान की।

Credit: Canva

20 से ज्यादा फ्री OTT ऐप्स

इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें डेटा के साथ 20 से ज्यादा फ्री OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

Credit: Canva

एड ऑन प्लान

हालांकि, प्लान को आप रेगुलर प्लान की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि यह एड ऑन प्लान है।

Credit: Canva

यह है शर्त

Airtel के 148 रुपये वाले को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास पहले से कोई मौजूदा प्लान होना चाहिए।

Credit: Canva

प्लान में क्या-क्या मिलेगा

Airtel के इस एड ऑन प्लान में 15GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के हिसाब से होती है।

Credit: Canva

Airtel XStream Play

प्लान में Airtel XStream Play का एक्सेस मिलता है। इसके साथ आप 20+ OTT ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: दिख रहे ये संकेत तो रिकॉर्ड हो रही है आपकी फोन कॉल