Nov 9, 2022

BY: Medha Chawla

​नया एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

​जहरीली हो गई है हवा

देश में फिलहाल कई ऐसे शहर हैं जहां AQI 400 के पार है। फिलहाल किसी सरकार के पास प्रदूषण का कोई स्थाई समाधान भी नहीं है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर आपकी मदद कर सकते हैं।

Credit: iStock

अलग-अलग कामों के लिए आते हैं अलग फिल्टर

जब आप एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदें तो ध्यान रहे कि फिल्टर अलग-अलग तरीके के होते हैं और उनके क्लीन करने का तरीका भी अलग होता है। एक्सपर्ट्स का सुझाव ये होता है कि कई लेवल के फिल्ट्रेशन वाला एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए। लेकिन, ऐसे प्रोडक्ट सिंगल लेयर प्रोटेक्शन की तुलना में महंगे होते हैं।

Credit: iStock

​प्री-फिल्टर्स

ऐसे फिल्टर्स आमतौर पर दूसरे फिल्ट्रेशन लेयर्स के साथ टैग होते हैं और ये बड़े पार्टिकल्स को रोकने के काम आते हैं। अगर आप किसी कंस्ट्रक्शन साइट या इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं तो प्री-फिल्टर्स काम आते हैं।

Credit: iStock

​HEPA फिल्टर्स

हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर्स या HEPA फिल्टर्स छोटे डस्ट पार्टिकल्स और पॉलेन्स को रोकने के काम आते हैं। ये फिल्टर्स 0.3 माइक्रॉन तक के पार्टिकल्स को रोक देते हैं। ये उन घरों के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं, जहां बच्चे या बिमार लोग रहते हैं।

Credit: iStock

​एक्टिवेटेड कार्बन/ चारकोल फिल्टर्स

एक्टिवेटेड कार्बन या चारकोल फिल्टर्स स्मोक, ऑडर, फ्यूम या केमिकल को एयर से रिमूव करते हैं। ये फिल्टर्स हार्मफुल गैस को एब्जॉर्ब करते हैं। ये फिल्टर्स आमतौर पर दूसरे फिल्टर्स के साथ कंबाइन होकर आते हैं।

Credit: iStock

​एंटी बैक्टिरियल और UV फिल्टर्स

ऐसे फिल्टर्स एयर प्यूरीफायर को हार्मफुल गैस और बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं। UV फिल्टर्स हवा को साफ करते हैं और कई तरह के हवा से फैलने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं।

Credit: iStock

​एरिया या रूम की साइज

छोटे एरिया में काम आने वाले एयर प्यूरीफायर बड़े रूम में या एरिया में काम नहीं कर पाते। ऐसे में रूम की साइज को आपको ध्यान रखना होगा। साथ ही आपको ये भी देखना होगा कि किस रूम में आप एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं। जैसे कि अगर आप बेडरूम में रख रहे हैं, तो ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदें जो शांति से चले।

Credit: iStock

​एयर चेंज रेट

आवरली एयर चेंज रेट ये है कि एक एयर प्यूरीफायर एक घंटे में किसी दिए गए कमरे या क्षेत्र की हवा को कितनी बार फ़िल्टर करता है। ऐसे में ग्राहकों को ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए जो मैक्जिमम एयर चेंज रेट ऑफर करता है।

Credit: iStock

​CADR रेटिंग

ये रेटिंग प्रोडक्ट द्वारा उसकी मैक्जिमम स्पीड सेटिंग पर डिलीवर किए शुद्ध हवा की मात्रा को मेजर कर एयर प्यूरीफायर की एफिशिएंसी को बताती है। जितनी ज्यादा CADR रेटिंग होगी किसी स्पेस के लिए उतनी एयर प्यरीफायर की एफिशिएंसी अच्छी होगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैसा कमाने और बचाने के ये हैं 10 ऐप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें