Jan 19, 2024
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
Credit: Times Now Digital
इससे पहले ही पूरा भारत राम रंग में रम गया है। Ai ने इस नजारे को क्रिएट किया है।
Credit: Times Now Digital
Ai ने जो फोटो बनाई हैं, उसमें सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में लोग राम रंग में झूम रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
Ai की इन फोटो में 'ironman' से लेकर 'Batman' तक राम भक्ति में लीन हैं।
Credit: Times Now Digital
Ai ने कमाल की फोटो बनाई हैं। इस फोटो में 'स्पाइडरमैन' और 'हल्क' भी सेवा करते नजर आ रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
Ai के बनाई इन फोटो में Deadpool और Joker भी मंदिर की सफाई काम में लगे हैं।
Credit: Times Now Digital
मंदिर की सजावट के काम में सुपरमैन गजब लग रहा है।
Credit: Times Now Digital
AI फोटोज में तूफान के देवता थोर बजा रहा तबला
Credit: Times Now Digital
Ai ने बहुत जगह नजारा दिखाया है। इस फोटो में वंडरबुमन और कैप्टन जेक्स पैरो दीपक जला रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
AI की इस फोटो में राम लला के भोग के लिए सुपर विलेन थानोस प्रसाद बना रहा है।फोटो सोर्स- sahixd/Instagram
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More