Dec 21, 2023
Credit: iStock
Credit: iStock
डेनमार्क के टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (DTU) ने मौत की भविष्यवाणी करने वाले AI डेथ प्रेडिक्टर को डेवलप किया है।
Credit: iStock
AI डेथ प्रेडिक्टर मॉडल का नाम AI Life2vec सिस्टम है और इसे ChatGPT की तर्ज पर तैयार किया गया है।
Credit: iStock
रिसर्चर्स का दावा है कि यह इंसानों की मौत की 78 प्रतिशत सटीकता के साथ भविष्यवाणी कर सकता है।
Credit: iStock
मौत की भविष्यवाणी के लिए यह AI Life2vec सिस्टम इंसानों के स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय और आय जैसी व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करता है।
Credit: iStock
AI डेथ प्रिडिक्टर मॉडल ने 2008 से 2020 तक 6 मिलियन लोगों से जुड़े स्वास्थ्य और श्रम मार्केट डेटा का एनालिसिस किया गया है।
Credit: iStock
बता दें कि कंटेंट लिखने, फोटो क्रिएट करने के अलावा अब AI का स्मार्टफोन और अन्य चीजों में भी इस्तेमाल हो रहा है।
Credit: iStock
एआई को लगातार डेवलप किया जा रहा है। ऐसे में यह आने वाले समय में और पावरफुल हो सकता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More