Feb 29, 2024
मोबाइल, घड़ी, ईयरबड्स जैसे कई सारे गैजेट्स का हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Twitter
गैजेट्स के रोजाना इस्तेमाल से इनपर फिंगरप्रिंट्स और डस्ट लग जाता है, इसलिए इनकी सफाई भी बहुत जरूरी है।
Credit: Twitter
इतने सारे गैजेट्स के लिए अलग-अलग क्लीनिंग किट लेने की जरूरत नहीं है, इसके लिए 8 -1 क्लीनिंग किट बेस्ट है।
Credit: Twitter
इस किट की मदद से 8 अलग-अलग गैजेट्स को साफ किया जा सकता है।
Credit: Twitter
इसमें की-बोर्ड को साफ करने के लिए एक बड़ा ब्रश दिया हुआ है, साथ ही की-बोर्ड को पुल करने के लिए भी टूल दिया हुआ है।
Credit: Twitter
इस किट से मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन साफ कर सकते हैं, साथ ही मोबाइल के फोन के स्पीकर को भी साफ करने का टूल दिया है।
Credit: Twitter
ईयरबड्स को भी इसी टूल से साफ किया जा सकता है और ईयरबड्स केस भी इसी से साफ हो जाएगा।
Credit: Twitter
इस क्लीनिंग किट स्क्रीन साफ करने के लिए क्लीनिंग लिक्विड भी में दिया हुआ है। इसके अलावा यह एक फोन होल्डर का भी काम करता है।
Credit: Twitter
इस क्लीनिंग किट का दाम भी आपके बजट में है, यह आपको 450-500 के अंदर मिल जाएगी। इसे आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स