Dec 01, 2023

सर्दियों में ये 7 गलतियां करती हैं मोबाइल को खराब, हर यूजर करता है चूक

Vishal Mathel

​मोबाइल केयर​

सर्दियों में कई कारण हैं जो मोबाइल को खराब कर सकते हैं। यहां हम कुछ सामान्य गलतियां बता रहे हैं जो सर्दियों में मोबाइल को खतरे में डाल सकती हैं।

Credit: iStock

​नमी और बर्फबारी​

मोबाइल को बर्फबारी या बर्फ की ठंडक में रखना या इसे नमी में ले जाना हानिकारक हो सकता है। इससे मोबाइल और बैटरी डैमेज हो सकती है।

Credit: iStock

फ्री में मिलेगा JioAirFiber

​एक्सट्रीम ठंडा माहौल​

बहुत ठंडे माहौल में मोबाइल का इस्तेमाल करना उसकी परफॉरमेंस को कम कर सकता है और बैटरी पर असर डाल सकता है।

Credit: iStock

​बाइक पर इस्तेमाल​

गूगल मैप्स के लिए कई लोग स्मार्टफोन को बाइक पर हैंडल के पास लगा लेते हैं। लेकिन ज्यादा सर्दी होने पर ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका फोन हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

Credit: iStock

You may also like

जियो फ्री में लगा रहा Jio Air Fiber, 494...
Upcoming phone: दिसंबर में लॉन्च हो रहे ...

​बर्फबारी में इस्तेमाल​

यदि आप बर्फबारी देखने के लिए किसी ठंडी जगह जा रहे हैं तो फोन को सावधानी से किसी वाटर टाइट बैग में रखें। खुले में बर्फ की नमी फोन को डैमेज कर सकता है।

Credit: iStock

​चार्जिंग के लिए जल्दबाजी​

ठंडे फोन को सीधे चार्ज पर न लगाएं। बैटरी के तापमान को कम से कम 30 मिनट के लिए नॉर्मल होने दें।

Credit: iStock

​चार्जिंग में लापरवाही​

चार्ज लगाते समय फोन को कंबल, तकिया या किसी कपड़े के नीचे न रखें।

Credit: iStock

​तुरंत बंद करें फोन​

सर्दियों में फोन की बैटरी लाइफ बाकी दिनों के मुकाबले कम हो सकती है। अगर बैटरी का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो फोन का इस्तेमाल न करें और इसे स्विच ऑफ कर दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जियो फ्री में लगा रहा Jio Air Fiber, 494 शहरों में मिल रही सुविधा

ऐसी और स्टोरीज देखें