Dec 1, 2023
सर्दियों में कई कारण हैं जो मोबाइल को खराब कर सकते हैं। यहां हम कुछ सामान्य गलतियां बता रहे हैं जो सर्दियों में मोबाइल को खतरे में डाल सकती हैं।
Credit: iStock
मोबाइल को बर्फबारी या बर्फ की ठंडक में रखना या इसे नमी में ले जाना हानिकारक हो सकता है। इससे मोबाइल और बैटरी डैमेज हो सकती है।
Credit: iStock
बहुत ठंडे माहौल में मोबाइल का इस्तेमाल करना उसकी परफॉरमेंस को कम कर सकता है और बैटरी पर असर डाल सकता है।
Credit: iStock
गूगल मैप्स के लिए कई लोग स्मार्टफोन को बाइक पर हैंडल के पास लगा लेते हैं। लेकिन ज्यादा सर्दी होने पर ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका फोन हमेशा के लिए बंद हो सकता है।
Credit: iStock
यदि आप बर्फबारी देखने के लिए किसी ठंडी जगह जा रहे हैं तो फोन को सावधानी से किसी वाटर टाइट बैग में रखें। खुले में बर्फ की नमी फोन को डैमेज कर सकता है।
Credit: iStock
ठंडे फोन को सीधे चार्ज पर न लगाएं। बैटरी के तापमान को कम से कम 30 मिनट के लिए नॉर्मल होने दें।
Credit: iStock
चार्ज लगाते समय फोन को कंबल, तकिया या किसी कपड़े के नीचे न रखें।
Credit: iStock
सर्दियों में फोन की बैटरी लाइफ बाकी दिनों के मुकाबले कम हो सकती है। अगर बैटरी का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो फोन का इस्तेमाल न करें और इसे स्विच ऑफ कर दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More