Mar 24, 2024

खूब चलाते हैं स्मार्टफोन, जानते हैं सिक्योरिटी के ये खास फीचर्स

Vishal Mathel

सोशल मीडिया के जमाने में स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है।

Credit: Canva

फोन सिक्योरिटी

फोन में हमारा पर्सनल और प्रोफेशनल सभी तरह का डेटा होता है, ऐसे में फोन को सिक्योर रखना बहुत जरूरी है।

Credit: Canva

मैसेज भूलने की चिंता खत्म

जान लें ये पांच तरीके

यहां हम फोन और उसके डेटा को सिक्योर रखने के पांच तरीके बता रहे हैं, जो आपके काफी काम आएंगे।

Credit: Canva

फोन लॉक

फोन को लॉक करना सबसे बेसिक चीज है। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आपको फोन को मजबूत पासवर्ड से सिक्योर करना है। वहीं किसी के साथ भी पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए।

Credit: Canva

ऐप लॉक

फोन लॉक के अलावा यदि आप किसी स्पेशल ऐप को भी लॉक कर सकते हैं। जैसे कि व्हाट्सएप, गैलरी और बैंकिंग ऐप्स।

Credit: Canva

ऐप परमिशन चेक करें

किसी भी ऐप को लोकेशन, कॉन्टैक्ट और डेटा की परमिशन देने से पहले उसकी जांच जरूर करें। गैर जरूरी परमीशन को बंद करें।

Credit: Canva

लोकेशन पर ध्यान दें

यदि आप फोन में लोकेशन को हमेशा चालू रखते हैं तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। क्योंकि फोन में कई सारे ऐप ऐसे हैं जो आपकी रियल टाइम लोकेशन का रिकॉर्ड रखते हैं और आपकी ईमेल आईडी की मदद से इस पूरे डेटा को देखा जा सकता है।

Credit: Canva

डेटा बैकअप

यदि आप फोटो-वीडियो बहुत ज्यादा कैप्चर करते हैं तो इसका बैकअप जरूर बनाएं। ताकि फोन खोने या डैमेज होने पर आपका डेटा सुरक्षित रह सके।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: खूब चलाते हैं WhatsApp, नहीं जानते होंगे HD में स्टेटस लगाना