यानी आपका जरूरी काम न रुके इसके लिए स्मार्टफोन की केयर करना बहुत जरूरी है। यहां हम फोन की केयर करने के पांच सबसे जरूरी तरीके बता रहे हैं।
Credit: iStock
स्क्रीन की करें केयर
स्मार्टफोन की स्क्रीन इसका सबसे नाजुक हिस्सा है। ऐसे में आपकी एक गलती फोन की स्क्रीन को खराब कर सकती है। स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज करें।
Credit: iStock
फोन कवर
फोन कवर के इस्तेमाल से भी फोन और स्क्रीन को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। अच्छी क्वालिटी और फिटिंग वाला कवर इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
सॉफ्टवेयर अपडेट्स
फोन को स्मूथ चलाने के लिए इसे हमेशा अपडेटेड रखें। फोन के साथ एप को भी समय-समय पर अपडेट करते रहें।
Credit: iStock
बैटरी को सही से करें चार्ज
फोन की बैटरी की केयर भी बहुत जरूरी है। इसके लिए 20-80 फॉर्मूले को फॉलो करें। यानी आपको बैटरी 20% होने से पहले और 80% तक ही फोन को चार्ज करना है।
Credit: iStock
स्मार्टफोन लॉक
पर्सनल डाटा को सेफ रखने के लिए फोन को हमेशा लॉक करके रखें। फोन लॉक करने के लिए आप पैटर्न लॉक, पिन, फिंगरप्रिंट लॉक या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: डाटा की टेंशन खत्म कर देंगे Jio के ये प्लान, फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा भी