Apr 11, 2024

अपने iPhone को ऐसे रखें सेफ, बचेगा हजारों का खर्चा

Vishal Mathel

आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। भारत में भी इसका काफी क्रेज है।

Credit: Canva

Iphone की कीमत

भारत में लेटेस्ट आईफोन की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये है।

Credit: Canva

खतरे में iPhone यूजर्स

प्रीमियम फोन

आईफोन प्रीमियम फोन की कैटेगरी में आता है। ऐसे में इसकी केयर करना भी जरूरी हो जाता है।

Credit: Canva

हो सकता महंगा खर्चा

यदि आप अपने आईफोन की केयर नहीं करते हैं तो आपको इसकी रिपेयरिंग में महंगा खर्चा करना पड़ सकता है।

Credit: Canva

चार्जिंग का रखें ध्यान

आईफोन को केवल आईफोन के चार्जर और वायर से ही चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। इससे आईफोन की बैटरी लाइफ और फोन ठीक रहता है।

Credit: Canva

फोन केस

आईफोन के बैक कवर काफी महंगे आते हैं ऐसे में कई यूजर्स फोन बैक कवर लगाना नजरअंदाज करते हैं। लेकिन फोन गिरने पर यह आपका मोटा खर्चा करवा सकता है।

Credit: Canva

स्क्रीन गार्ड

फोन केश के अलावा आईफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल करें। यह आपकी फोन स्क्रीन को डैमेज होने से बचाता है।

Credit: Canva

अपडेट

आईफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। इससे फोन हीटिंग और बग से दूर रहता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Airtel के एक प्लान में चलेगा पूरे परिवार का सिम, कीमत 1 हजार से भी कम