Mar 29, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
फोन को फिजिकल डैमेज से बचाने के लिए हमेशा फोन को बैक कवर के साथ ही इस्तेमाल करें।
Credit: Canva
फोन की डिस्प्ले इसका सबसे नाजुक भाग होता है। ऐसे में फोन पर अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन प्रोटेक्शन लगाना चाहिए।
Credit: Canva
पानी में फोन हमेशा के लिए खराब होता है। आजकल फोन के साथ IP रेटिंग मिलती है, लेकिन लापरवाही से आपका फोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है।
Credit: Canva
फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे फोन वायरस से भी दूर रहता है और उसकी परफॉरमेंस भी अच्छी रहती है।
Credit: Canva
फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए इसकी बैटरी हेल्थ का भी ध्यान रखें। फोन को बार-बार चार्ज करने से बचें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More