Jan 27, 2024
Credit: Canva
एंड्रॉयड फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, लेकिन आईफोन में ये सुविधा नहीं है।
Credit: Canva
यानी सस्ते में स्टोरेज बढ़ाने वाली यह सुविधा आईफोन में नहीं है। और आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो कीमत बहुत बढ़ जाती है।
Credit: Canva
एंड्रॉयड फोन में कई सारे कस्टमाइजेशन मिलते हैं, लेकिन इस मामले में आईफोन बहुत बोरिंग होता है।
Credit: Canva
एंड्रॉयड OS में वेब ब्राउजिंग, ईमेल और मैसेजिंग के लिए अपनी पसंद से ऐप को डिफॉल्ट कर सकते हैं, लेकिन आईफोन में यह सुविधा नहीं है।
Credit: Canva
एंड्रॉयड फोन को 5-6 हजार में भी खरीदा जा सकता है, लेकिन आईफोन के साथ ज्यादा ऑप्शन नहीं है। आपको 60-70 हजार ही खर्च करने होंगे।
Credit: Canva
यदि आप गूगल सर्विस जैसे ड्राइव, फोटोज और डॉक्यूमेंट का यूज करते हैं तो एंड्रॉयड इस मामले में सीमलेस है, लेकिन आईफोन इकोसिस्टम, गूगल के साथ उतना सिंक नहीं है।
Credit: Canva
सैमसंग-गूगल अपने फ्लैगशिप फोन के साथ 7 साल का OS अपडेट दे रहे हैं, जबकि iPhone के साथ अभी भी 4 साल का iOS अपडेट ही मिलता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More