Jun 18, 2024

5G फोन खरीदने से पहले जान लें 5 बातें, पछताना नहीं पड़ेगा

Vishal Mathel

2022 में 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद से ही Jio-Airtel 5G सर्विस दे रहे हैं।

Credit: istock

​5G फोन के नुकसान

ऐसे में यदि आप भी 5G फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको 5G डिवाइस के ये पांच नुकसान जान लेना चाहिए।

Credit: istock

​बैटरी लाइफ

5G नेटवर्क पर फोन की बैटरी 4G के मुकाबले ज्यादा खर्च होती है, क्योंकि 5G नेटवर्क की स्पीड ज्यादा होती है और इसमें अधिक पावर की आवश्यकता होती है।

Credit: istock

​ज्यादा कीमत

5G स्मार्टफोन की कीमत 4G डिवाइस के मुकाबले ज्यादा होती है। आपको इसके लिए कम से कम 2-5 हजार ज्यादा देना पड़ सकता है।

Credit: istock

​कॉल ड्रॉप

जो लोग 5G इस्तेमाल कर रहे हैं वह अच्छे से जानते हैं कि फिलहाल 5G पर कॉल ड्रॉप दिक्कते हैं। यह इसलिए है क्योंकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी 5G नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता है।

Credit: istock

रेडिएशन का खतरा

5G नेटवर्क में उच्च-फ्रीक्वेंसी वाली मिलीमीटर वेव्स का उपयोग होता है, जिससे रेडिएशन का स्तर बढ़ सकता है। हालांकि, इस पर अभी भी व्यापक रिसर्च होना बाकी है।

Credit: istock

फोन हीटिंग

यदि आप लगातार 5G डिवाइस के साथ डाउनलोडिंग-अपलोडिंग करते हैं तो यह फोन को बहुत ज्यादा हीट कर देता है।

Credit: istock

​साइबर सुरक्षा जोखिम

5G नेटवर्क की हाई स्पीड और कनेक्टिविटी नए साइबर सुरक्षा खतरे पैदा कर सकते हैं, क्योंकि अधिक डिवाइस और सिस्टम जुड़े होते हैं, जिससे हैकिंग और डेटा चोरी का जोखिम बढ़ जाता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इतने घंटे सिर्फ वीडियो देखने में बिताते हैं भारतीय, जानकर नहीं होगा यकीन