Jun 18, 2024
Credit: istock
ऐसे में यदि आप भी 5G फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको 5G डिवाइस के ये पांच नुकसान जान लेना चाहिए।
Credit: istock
5G नेटवर्क पर फोन की बैटरी 4G के मुकाबले ज्यादा खर्च होती है, क्योंकि 5G नेटवर्क की स्पीड ज्यादा होती है और इसमें अधिक पावर की आवश्यकता होती है।
Credit: istock
5G स्मार्टफोन की कीमत 4G डिवाइस के मुकाबले ज्यादा होती है। आपको इसके लिए कम से कम 2-5 हजार ज्यादा देना पड़ सकता है।
Credit: istock
जो लोग 5G इस्तेमाल कर रहे हैं वह अच्छे से जानते हैं कि फिलहाल 5G पर कॉल ड्रॉप दिक्कते हैं। यह इसलिए है क्योंकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी 5G नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता है।
Credit: istock
5G नेटवर्क में उच्च-फ्रीक्वेंसी वाली मिलीमीटर वेव्स का उपयोग होता है, जिससे रेडिएशन का स्तर बढ़ सकता है। हालांकि, इस पर अभी भी व्यापक रिसर्च होना बाकी है।
Credit: istock
यदि आप लगातार 5G डिवाइस के साथ डाउनलोडिंग-अपलोडिंग करते हैं तो यह फोन को बहुत ज्यादा हीट कर देता है।
Credit: istock
5G नेटवर्क की हाई स्पीड और कनेक्टिविटी नए साइबर सुरक्षा खतरे पैदा कर सकते हैं, क्योंकि अधिक डिवाइस और सिस्टम जुड़े होते हैं, जिससे हैकिंग और डेटा चोरी का जोखिम बढ़ जाता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More