May 3, 2024

4G या 5G, 2024 में किसे खरीदना है समझदारी, पछताना नहीं पड़ेगा

Vishal Mathel

भारत में 5G नेटवर्क को लॉन्च हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है।

Credit: Canva

Airtel-Jio

देश में एयरटेल और जियो 5G सर्विस देते हैं। लेकिन अभी देश में हर जगह 5G नेटवर्क नहीं है।

Credit: Canva

खरीदने से पहले जान लें अंतर

यदि आप भी Flipkart-Amazon सेल में 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले पांच चीजों के बारे में जान लीजिए।

Credit: Canva

क्या 4G से बेहतर है 5G लेकिन

भारत में अभी भी कई जगहों पर 5G नेटवर्क नहीं हैं और इन जगहों पर कॉलिंग और इंटरनेट के लिए अभी भी 4G ही बेस्ट ऑप्शन है।

Credit: Canva

बैटरी एफिशियंट

4G के मुकाबले 5G करीब 20% ज्यादा बैटरी खपत करता है। ऐसे में आपका 5G फोन जल्दी डिसचार्ज हो सकता है।

Credit: Canva

स्मार्टफोन कंपेटिबिलिटी

5G चलाने के लिए फोन का 5G होना जरूरी है और यदि आप सिर्फ इस कारण से नया फोन खरीद रहे हैं तो आपको कम से कम एक साल स्टेबल नेटवर्क के लिए इंतजार करना चाहिए।

Credit: Canva

क्या है बेकार नेटवर्क का कारण?

5G की ब्रोडकास्टिंग रेंज कम होती है। ऐसे में बड़े पेड़ और स्ट्रक्चर 5G बैंडविड्थ को ब्लॉक कर सकते हैं और कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है।

Credit: Canva

कीमत

4G के मुकाबले 5G फोन की कीमत काफी ज्यादा होती है। भारत में 10 हजार से कम में 5G फोन मुश्किल से मिलता है। वहीं 4G फोन आप 6 हजार में भी खरीद सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp के सबसे बेकार फीचर, जो दिमाग का दही करते हैं