टीम इंडिया के 5 हीरो जिसने दिला दी बराबरी

समीर कुमार ठाकुर

Feb 5, 2024

टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से हराकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Credit: AP/BCCI

जीत के हीरो

टीम इंडिया ने इस मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में धमाल किया जिसमें उनके 5 हीरो रहे।

Credit: AP/BCCI

पहला हीरो

टीम इंडिया की जीत के पहले हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए जब टीम मुश्किल में थी।

Credit: AP/BCCI

दूसरा हीरो

रविचंद्रन अश्निन जीत के दूसरे हीरो रहे। पहली पारी में विकेटलेस रहे अश्विन ने दूसरी पारी में डकेट ओली पोप और जो रूट जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Credit: AP/BCCI

रविचंद्रन अश्विन

इस 3 विकेट की स्पेल के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 499 विकेट भी पूरा कर लिया और वह कुंबले के बाद 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने से एक कदम दूर हैं।

Credit: AP/BCCI

तीसरे हीरो

अय्यर ने फील्डिंग में धमाल करते हुए चौथी पारी में सबसे खतरनाक बल्लेबाज बेन स्टोक्स को रन आउट किया और इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी।

Credit: AP/BCCI

चौथे हीरो

जीत के चौथे हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने अकेले 209 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की।

Credit: AP/BCCI

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब रही और इंग्लैंड को दबाव में ला सकी।

Credit: AP/BCCI

5वें हीरो

टीम इंडिया के 5वें हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने मुश्किल में घिरी टीम इंडिया को दूसरी पारी में 255 का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

Credit: AP/BCCI

शुभमन गिल

गिल ने मुश्किल समय में 147 गेंद में 104 रन की शतकीय पारी खेली।

Credit: AP/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL में सबसे अधिक 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज

ऐसी और स्टोरीज देखें