Feb 25, 2024

38 रन दूर जायसवाल, तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड

समीर कुमार ठाकुर

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल लीडिंग रन गेटर हैं।

Credit: ICC/BCCI

जयसवाल 7 पारी में 103 की औसत से 618 रन बना चुके हैं।

Credit: ICC/BCCI

इस दौरान उन्होंने दो दोहरा शतक और दो अर्धशतकीय पारी भी खेली।

Credit: ICC/BCCI

अब जायसवाल के सामने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

Credit: ICC/BCCI

जायसवाल, विराट के ENG के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने से महज 38 रन दूर हैं।

Credit: ICC/BCCI

विराट के नाम इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।

Credit: ICC/BCCI

विराट ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 109 की औसत से 655 रन बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जायसवाल के पास 3 पारी की बल्लेबाजी बची है।

Credit: ICC/BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में रन बनाने के मामले में विराट और जायसवाल के बाद द्रविड़ हैं।

Credit: ICC/BCCI

द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 100 की औसत से 602 रन बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: घर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज