Feb 25, 2024
38 रन दूर जायसवाल, तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड
समीर कुमार ठाकुरIND vs ENG टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल लीडिंग रन गेटर हैं।
जयसवाल 7 पारी में 103 की औसत से 618 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने दो दोहरा शतक और दो अर्धशतकीय पारी भी खेली।
अब जायसवाल के सामने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
जायसवाल, विराट के ENG के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने से महज 38 रन दूर हैं।
विराट के नाम इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
विराट ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 109 की औसत से 655 रन बनाए थे।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जायसवाल के पास 3 पारी की बल्लेबाजी बची है।
इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में रन बनाने के मामले में विराट और जायसवाल के बाद द्रविड़ हैं।
द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 100 की औसत से 602 रन बनाए थे।
Thanks For Reading!
Next: घर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज
Find out More