Feb 18, 2024
राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए मिले 557 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड हासिल नहीं कर सका।
Credit: AP
टीम इंडिया राजकोट में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के खाते में 7 मैच में 4 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ 50 अंक हो गए हैं। 59.52 जीत प्रतिशत के साथ भारतीय टीम दूसरे पायदान पर काबिज है।
Credit: AP
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इसके साथ ही उसके खाते में 4 टेस्ट में 3 जीत और एक हार के साथ कुल 36 अंक हो गए हैं। 75 जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर अंक तालिका के काबिज है।
Credit: ICC/AP
राजकोट टेस्ट के परिणाम से पहले ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर 55 के जीत प्रतिशत के साथ था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ 66 अंक हैं। भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गया है।
Credit: ICC/AP
बांग्लादेश की टीम के खाते में 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ 12 अंक हैं। 50 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश चौथे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड दौरे पर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
Credit: ICC/AP
पाकिस्तान की टीम के खाते में 5 मैच में 2 जीत और 3 हार के साथ 22 अंक हैं। पाकिस्तान 36.66 जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है।
Credit: ICC/AP
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर डे-नाइट टेस्ट में मात देकर वेस्टइंडीज की टीम ने धमाल मचा दिया। अबतक खेले चार टेस्ट में 1 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ विंडीज के खाते में 16 अंक हैं। 33.33 के जीत प्रतिशत के साथ विंडीज की टीम छठे स्थान पर है।
Credit: ICC/AP
न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज 0-2 के अंतर से हार का दक्षिण अफ्रीका को बड़ा नुकसान हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खाते में 4 मैच में एक जीत, तीन हार के साथ 12 अंक हैं। 25 के जीत प्रतिशत के साथ वो सातवें स्थान पर है।
Credit: ICC/AP
इंग्लैंड की टीम को राजकोट टेस्ट में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। तीन जीत के बावजूद उसके खाते में 21 अंक हैं। 19 पेनल्टी अंक उसे स्लो ओवर रेट की वजह से गंवाने पड़े हैं। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 21.88 है। 8 मैच में उसे 3 में जीत चार में हार मिली है। जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।
Credit: AP
श्रीलंकाई टीम ने अबतक केवल 2 टेस्ट मैच तीसरे सायकल में खेले हैं। दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके खाते में अबतक कोई अंक नहीं है और वो आखिरी यानी नौवें पायदान पर काबिज है।
Credit: ICC/AP
Thanks For Reading!
Find out More