​इन 5 खिलाड़ियों ने बदली RCB की तकदीर

समीर कुमार ठाकुर

Mar 17, 2024

मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर WPL की ट्रॉफी जीत ली।

Credit: WPL

WPL में आरसीबी की तकदीर बदलने वाली पहली खिलाड़ी रहीं एलिस पैरी।

Credit: WPL

पैरी WPL में 312 रन के साथ लीडिंग रन गेटर के साथ-साथ 7 विकेट भी चटकाए।

Credit: WPL

पैरी ने WPL फाइनल में नाबाद 35 रन की पारी खेली।

Credit: WPL

WPL की दूसरी मैच विनर रहीं श्रेयंका पाटिल जिन्होंने फाइनल में 4 विकेट चटकाए।

Credit: WPL

श्रेयंका ने 8 मैच में 13 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया।

Credit: WPL

तीसरी मैच विनर खुद कप्तान स्मृति मंधाना रहीं जिन्होंने फाइनल में 31 रन की पारी खेली।

Credit: WPL

300 रन के साथ मंधाना रन बनाने की सूची में चौथे नंबर पर रहीं।

Credit: WPL

आरसीबी की चौथी मैच विनर विकेटकीपर ऋचा घोष रहीं।

Credit: WPL

ऋचा ने शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ 257 रन भी बनाए।

Credit: WPL

WPL की 5वीं मैच विनर आशा शोभना रहीं जिन्होंने पहले फाइफर के साथ कुल 12 विकेट चटकाए।

Credit: WPL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एमएस धोनी ने आईपीएल से की है कितनी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें