विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, तीसरा रिकॉर्ड सबसे खास

Amit Mandal

Oct 9, 2023

85 रनों की पारी खेली

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। शतक से 15 रन पहले ही वह आउट हो गए तब टीम जीत से 33 रन दूर थी।

Credit: AP

एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स

लेकिन इस मैच के साथ ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जानिए उनके रिकॉर्ड्स।

Credit: AP

50+ का स्कोर

विराट ने नॉन ओपनर के तौर पर 50+ का स्कोर अपने नाम किया। कुल 113 बार ऐसा किया है।

Credit: AP

11 हजार रन

विराट कोहली ने नंबर तीन पर सबसे तेज 11 हजार रन बनाए।

Credit: AP

13 हजार रन

विराट कोहली ने नॉन ओपनर के तौर पर सबसे अधिक 13 हजार रन बनाए।

Credit: AP

पीछा करते हुए 5517 रन

कोहली ने वनडे में रनों का पीछा करते हुए सबसे अधिक 5517 रन बनाए।

Credit: AP

आईसीसी इवेंट में 1785 रन

किसी आईसीसी इवेंट में भारत के लिए विराट ने सबसे अधिक 1785 रन बनाए हैं।

Credit: AP

लपके 15 कैच

वर्ल्ड कप में भारतीय फील्डर के तौर पर सबसे अधिक कैच लपके। नॉन विकेटकीपर के तौर पर कोहली के नाम 27 मैचों में 15 कैच हो चुके हैं।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IND vs AUS मैच में रहा राहुल-विराट का जलवा, स्पिनर भी चमके

ऐसी और स्टोरीज देखें