Sep 26, 2023

World Cup 2023: कहीं ये दो फैसले रोहित शर्मा को भारी ना पड़ जाएं

शिवम अवस्थी

विश्व कप टीम चुनने में कप्तान रोहित शर्मा के दो फैसले उनको भारी पड़ सकते हैं।

Credit: AP

क्रिकेट का सबसे सुरीला फैन

बल्लेबाजी सॉलिड है लेकिन उन्होंने 5 तेज गेंदबाज रखे हैं जो सभी दाएं हाथ के बॉलर हैं।

Credit: AP

जबकि टीम में तीन स्पिनर रखे हैं और ये सभी बाएं हाथ के स्पिनर हैं।

Credit: AP

स्पिनर्स में उनके पास जडेजा और कुलदीप के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर हैं।

Credit: AP

तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर हैं। कभी जरूरत पड़ी तो दाएं हाथ का स्पिनर नहीं होगा।

Credit: AP

वहीं तेज गेंदबाजों में दाएं हाथ के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रमुख गेंदबाज होंगे।

Credit: AP

दूसरे पेसर मोहम्मद शमी भी दाएं हाथ के पेसर हैं।

Credit: AP

तीसरे पेसर शार्दुल ठाकुर भी दाएं हाथ के पेसर हैं जिनका हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

Credit: AP

चौथे पेसर मोहम्म सिराज भी दाएं हाथ से बॉलिंग करते हैं, हालांकि वो लय में हैं।

Credit: AP

पांचवें पेसर पांड्या भी दाएं हाथ के पेसर हैं। लेकिन कभी बाएं हाथ पेसर की जरूरत पड़ी तब?

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI में पहले ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Find out More