Oct 16, 2023

World Cup 2023: तय मान लीजिए, सेमीफाइनल में जाएंगी ये टीमें

शिवम अवस्थी

ऐसा भी होता है

विश्व कप 2019 का खिताब जीतने वाली टीम इंग्लैंड विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान से कैसे हार जाएगी ये किसी ने सोचा ना था, लेकिन इस हार से सेमीफाइल के कुछ समीकरण बिगड़े भी हैं और कुछ बने भी हैं।

Credit: AP

IND vs BAN LIVE SCORE

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी खराब थी

लगातार दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत भी खराब थी और उनके सामने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने की चिंता खड़ी हो गई थी।

Credit: AP

इन टीमों का सेमीफाइनल में जाना तय लग रहा है

सेमीफाइनल में जिन टीमों का जाना तय लग रहा है उसमें सबसे ऊपर भारत का नाम आता है जिसने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं, नेट रन रेट भी शानदार है और सेमीफाइनल में आराम से जाने के लिए 7 मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में भारत बचे 6 मैचों में दो मैच हारकर भी सेमी में जा सकता है।

Credit: AP

दूसरी टीम है न्यूजीलैंड

पिछले विश्व कप फाइनल में नाटकीय अंदाज में इंग्लैंड से हारकर खिताब से चूकने वाली कीवी टीम इस समय 6 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है। उसने भी अपने तीनों मैच जीते हैं और भारत की तरह वो भी दो मैच हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

Credit: AP

तीसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इस समय लय में है और अपने दोनों मैच मजबूती से जीत चुकी है। सभी टीमों में उनका नेट रन रेट सबसे बेहतर है। उन्हें अपने बाकी बचे 7 मैचों में सिर्फ 5 जीतने होंगे और अगर 6 भी जीते तो सेमीफाइनल में एंट्री नेट रन रेट दिला सकती है।

Credit: AP

आखिर चौथी टीम कौन होगी?

हमेशा की तरह सवाल अटक जाता है कि चौथी टीम सेमीफाइनल में कौन सी जाएगी। इंग्लैंड रेस में थी लेकिन अफगानिस्तान से हार उनकी तीन मैचों में दूसरी हार है, जिससे उनका रास्ता तो कठिन हो गया लेकिन दो अन्य टीमों की उम्मीदें बेहतर हो गई हैं।

Credit: AP

पहली टीम है ऑस्ट्रेलिया

बेशक ऑस्ट्रेलिया लगातार दो मैच हारकर अंक तालिका में निचले पायदान पर थी लेकिन श्रीलंका पर जीत के बाद उसने अपनी स्थिति सुधार ली है और सेमी में जाने के लिए चौथे स्थान की रेस में फिर से मजबूत है। वो पाक-इंग्लैंड को हरा दे और किसी उलटफेर का शिकार ना हो तो एंट्री पक्की।

Credit: AP

इनके भी रास्ते खुल सकते हैं

भारत से हार के बाद मायूस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रास्ते भी चौथे पायदान के लिए खुल चुके हैं। तीन में 2 मैच जीत चुके हैं और अब भी वापसी करके सेमीफाइनल में उनका आना मुमकिन दिख रहा है। चौथे पायदान के लिए उनकी चुनौती ऑस्ट्रेलिया होगी।

Credit: AP

इनका हाल बेहाल

श्रीलंका और नीदरलैंड्स का हाल बेहाल है। श्रीलंका तीन में तीन मैच हार चुकी है और नीदरलैंड दो में दो हार के बाद बड़ी टीमों से भिड़ेगी तो उसके भी सेमीफाइनल में जाने के आसार अब सही नहीं दिख रहे हैं।

Credit: AP

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का क्या?

दोनों तीन-तीन मैच खेल चुके हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। इन्हें आराम से अगर सेमीफाइनल में जाना है तो बाकी बचे 6 मैचों में सभी 6 मैच जीतने ही होंगे। अगर 5 मैच भी जीते तो वे धुरंधर टीमों के नेट रन रेट के आगे टिक नहीं पाएंगे।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: AFG के ये पुछल्ले प्लेयर्स पड़े भारी! बल्ले से यूं दिखाया कमाल

Find out More