Oct 9, 2023

IND vs AUS मैच में रहा राहुल-विराट का जलवा, स्पिनर भी चमके

Amit Mandal

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत

चेन्नई में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी। जानिए मैच के हाइलाइट्स।

Credit: AP

52 गेंद बाकी रहते जीता मैच

भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

Credit: AP

शतक से 3 रन दूर रहे राहुल

केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को आसान जीत दिला दी।

Credit: AP

कोहली ने खेली शानदार पारी

विराट कोहली ने भी बड़ी अर्धशतकीय पारी से भारत का पहले मैच में शानदार जीत सा आगाज कराया।

Credit: AP

राहुल का विजय छक्का

राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।

Credit: AP

कोहली ने बनाए 85 रन

कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए।

Credit: AP

200 रन का था लक्ष्य

भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

Credit: AP

165 रन की साझेदारी

कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया।

Credit: AP

199 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी। डेविड वार्नर ने 41 रन, स्मिथ ने 46 रन बनाए।

Credit: AP

जडेजा-कुलदीप का जादू

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) विकेट लिए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ये खिलाड़ी हैं आईसीसी इवेंट्स में रनों के यूनिवर्स बॉस