Apr 22, 2023

क्या है 'पाजी' और कैसे यह पड़ गया सचिन का नाम? जानिए

अभिषेक गुप्ता

सचिन तेंदुलकर को जूनियर खिलाड़ी पाजी कहते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ये नाम उन्हें भज्जी, नेहरा, युवी और वीरू से मिला था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सचिन पहले कपिल देव को 'पाजी' कहकर बुलाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल

2003 में पाक के खिलाफ उन्हें यह निकनेम मिला था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हरभजन सिंह तब बस में पीछे से गाना गाने लगे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने तब "पाजी नंबर-1" सॉन्ग सुनाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इसी के बाद से बाकी प्लेयर सचिन को पाजी कहने लगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टीम में इससे पहले सिर्फ एक ही पाजी थे- कपिल देव।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, इस नाम से पहले सचिन को लोग 'भाई' बुलाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, पाजी पंजाबी शब्द है। मतलब- बड़ा भाई होता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चूंकि, मान्यता है कि बड़ा भाई हमेशा संकट से बचाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसे में सम्मान में सिख धर्म में बड़े को पाजी कहा जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CSK के हैंडसम खिलाड़ी की ब्यूटीफुल वाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें