Sep 1, 2023

एशिया कप जर्सी में क्यों नहीं लिखा है होस्ट पाकिस्तान का नाम

Navin Chauhan

पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है।

Credit: AP/PCB/ACC

पहले दो मुकाबले खेले जाने के बाद सबका ध्यान सभी टीमों की जर्सी पर गया।

Credit: AP/PCB/ACC

इस बार होस्ट नेशन का नाम सभी टीमों की जर्सी पर नहीं लिखा गया है।

Credit: AP/PCB/ACC

इससे पहले होस्ट कंट्री और आयोजन का साल जर्सी पर लिखा होता था।

Credit: AP/PCB/ACC

एसीसी के फैसले की वजह से इस बार होस्ट पाकिस्तान का नाम टीमों की जर्सी पर नहीं लिखा गया है।

Credit: AP/PCB/ACC

ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि एसीसी के बहुत सारे लोगो सर्कुलेट हो रहे हैं।

Credit: AP/PCB/ACC

एशिया कप के लोगो में एकरूपता लाने के लिए होस्ट कंट्री का नाम हटा दिया गया है।

Credit: AP/PCB/ACC

टूर्नामेंट के कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही बदलाव पर सहमति बन गई थी।

Credit: AP/PCB/ACC

इसके बाद भाग ले रही सभी 6 टीमों को आधिकारिक तौर पर इस फैसले की जानकारी दी गई।

Credit: AP/PCB/ACC

इसी वजह से जर्सी के बांए हिस्से में लोगो के साथ केवल एशिया कप लिखा दिख रहा है।

Credit: AP/PCB/ACC

Thanks For Reading!

Next: ODI में आखिरी बार कब भिड़े थे भारत-पाकिस्तान