Sep 1, 2023
एशिया कप जर्सी में क्यों नहीं लिखा है होस्ट पाकिस्तान का नाम
Navin Chauhanपाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है।
पहले दो मुकाबले खेले जाने के बाद सबका ध्यान सभी टीमों की जर्सी पर गया।
इस बार होस्ट नेशन का नाम सभी टीमों की जर्सी पर नहीं लिखा गया है।
इससे पहले होस्ट कंट्री और आयोजन का साल जर्सी पर लिखा होता था।
एसीसी के फैसले की वजह से इस बार होस्ट पाकिस्तान का नाम टीमों की जर्सी पर नहीं लिखा गया है।
ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि एसीसी के बहुत सारे लोगो सर्कुलेट हो रहे हैं।
एशिया कप के लोगो में एकरूपता लाने के लिए होस्ट कंट्री का नाम हटा दिया गया है।
टूर्नामेंट के कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही बदलाव पर सहमति बन गई थी।
इसके बाद भाग ले रही सभी 6 टीमों को आधिकारिक तौर पर इस फैसले की जानकारी दी गई।
इसी वजह से जर्सी के बांए हिस्से में लोगो के साथ केवल एशिया कप लिखा दिख रहा है।
Thanks For Reading!
Next: ODI में आखिरी बार कब भिड़े थे भारत-पाकिस्तान
Find out More