Nov 28, 2023
22 गज की ही क्यों होती है क्रिकेट पिच, हैरान कर देगी वजह
शिवम अवस्थी
क्रिकेट के मैदान का सबसे मुख्य आकर्षण और जहां से खेल रेगुलेट होता है, वो पिच है।
Credit: AP
इसको बनाने व इसकी देखरेख करने में काफी मशक्कत लगती है, तब जाकर एक पिच तैयार होती है।
Credit: AP
पिच बनने के बाद भी इसकी समीक्षा क्यूरेटर से लेकर खिलाड़ी और कोच तक करते हैं।
Credit: AP
इतने अहम हिस्से से जुड़ी क्या आपको ये बात पता है कि आखिर पिच 22 गज की ही क्यों होती है।
Credit: Instagram
दरअसल, जब पहली बार पिच बनानी थी तो इसकी लंबाई एक चेन के जरिए तय की गई।
Credit: Instagram
एक इंटरलॉक चेन उस समय 22 गज की ही होती थी, इसे बिछा दिया गया और पिच की लंबाई मान्य हो गई।
Credit: Twitter
दशकों तक क्रिकेट पिच को इसी तरह से नापा जाता रहा और ये 22 गज से ना एक गज कम, ना एक ज्यादा।
Credit: Twitter
फीट की बात करें तो क्रिकेट पिच 22 गज यानी 66 फीट की होती है।
Credit: AP
वहीं मीटर की बात करें तो एक क्रिकेट पिच 20.11 मीटर की होती है।
Credit: AP
इसके अलावा इसकी मिट्टी, बनाने के तरीके, कितनी घास वगैरा तय करते हैं कि ये पिच कैसी होगी।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सूर्या के पास किंग कोहली के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
ऐसी और स्टोरीज देखें