Oct 9, 2023

​मिलिए विराट कोहली की बहन भावना से, सोशल मीडिया पर हैं खूब एक्टिव

Amit Mandal

भावना कोहली ढींगरा

विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Credit: Instagram

पुरुषों के फैशन ब्रांड जुड़ीं हैं

भारतीय कप्तान की बहन भावना पुरुषों के फैशन ब्रांड One8Select के प्रमुख मेंबर्स में से एक हैं।

Credit: Instagram

संजय ढींगरा से शादी

भावना की शादी पेशे से बिजनेसमैन संजय ढींगरा से हुई है और उनके आयुष और महक नाम के दो बच्चे हैं।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव

वह अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके 85.9k फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

खूब शेयर करती हैं तस्वीरें

वह अपने पति और परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती है।

Credit: Instagram

आलीशान रेस्तरां में आती हैं नजर

भावना को अपने पति के साथ आलीशान रेस्तरां में डिनर के लिए घूमते हुए भी देखा जाता है।

Credit: Instagram

भाई विराट की तस्वीरें करती हैं शेयर

वह अपने भाई विराट कोहली की तस्वीरें भी शेयर करती हैं जब वह देश के लिए खेलते हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: अफगानिस्तान के खिलाफ ODI में ऐसा है किंग कोहली का रिकॉर्ड