Mar 6, 2023

Tara Norris: कौन है WPL में धमाल मचाने वाली अमेरिकी क्रिकेटर

Navin Chauhan

अमेरिकी क्रिकेटर बनी स्टार

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। रविवार को सीजन के दूसरे दिन अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल से सुर्खियां बटोर लीं।

Credit: Twitter-Delhi-Capitals

बांए हाथ की तेज गेंदबाज

डब्लूपीएल में अपने पहले ही मैच में धमाल मचाने वाली खिलाड़ी हैं बांए हाथ की अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस।

Credit: Instagram-Tara-Norris

पहले ही मैच में झटका पंजा

नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ 4ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच चुनी गईं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

रिकॉर्ड बुक्स में अमर हुआ नाम

इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ उनका नाम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया।

Credit: Instagram-Tara-Norris

पांच विकेट झटकने वाले पहली खिलाड़ी

नॉरिस डब्लूपीएल के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट झटकने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

10 लाख रुपये में हुईं थी नीलाम

10 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में इतनी ही राशि में अपनी टीम में शामिल किया था।

Credit: Instagram-Tara-Norris

डब्लूपीएल में पहली अमेरिकी खिलाड़ी

नॉरिस डब्लूपीएल में नीलाम होने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी भी बनीं थीं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

फिलाडेल्फिया में हुआ था जन्म

24 वर्षीय तारा नॉरिस जन्म अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत के फिलाडेल्फिया शहर हुआ था।

Credit: Instagram-Tara-Norris

2021 में किया अमेरिका के लिए डेब्यू

साल 2021 में उन्होंन अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू ब्राजील के खिलाफ किया था।

Credit: Instagram-Tara-Norris

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

अबतक खेले 5 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट 7.75 के औसत और 1.72 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

स्विंग गेंदबाजी से करती हैं परेशान

बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाली तारा गेंद को शानदार तरीके स्विंग कराती हैं और बल्लेबाजों को परेशान करती हैं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

क्रिकेट की डिंपल गर्ल

तारा नॉरिस दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

Credit: Instagram-Tara-Norris

Thanks For Reading!

Next: IPL के टॉप-10 कंजूस गेंदबाज