Mar 6, 2023
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। रविवार को सीजन के दूसरे दिन अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल से सुर्खियां बटोर लीं।
Credit: Twitter-Delhi-Capitals
डब्लूपीएल में अपने पहले ही मैच में धमाल मचाने वाली खिलाड़ी हैं बांए हाथ की अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस।
Credit: Instagram-Tara-Norris
नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ 4ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच चुनी गईं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ उनका नाम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया।
Credit: Instagram-Tara-Norris
नॉरिस डब्लूपीएल के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट झटकने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
10 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में इतनी ही राशि में अपनी टीम में शामिल किया था।
Credit: Instagram-Tara-Norris
नॉरिस डब्लूपीएल में नीलाम होने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी भी बनीं थीं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
24 वर्षीय तारा नॉरिस जन्म अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत के फिलाडेल्फिया शहर हुआ था।
Credit: Instagram-Tara-Norris
साल 2021 में उन्होंन अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू ब्राजील के खिलाफ किया था।
Credit: Instagram-Tara-Norris
अबतक खेले 5 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट 7.75 के औसत और 1.72 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाली तारा गेंद को शानदार तरीके स्विंग कराती हैं और बल्लेबाजों को परेशान करती हैं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
तारा नॉरिस दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
Credit: Instagram-Tara-Norris
Thanks For Reading!
Find out More