Dec 21, 2023
कौन हैं रॉबिन मिन्ज, इनके पिता से धोनी ने किया था बड़ा वादा
शिवम अवस्थीआईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली।
इन्हीं में एक क्रिकेटर रॉबिन मिन्ज भी थे जिनका नाम भी आईपीएल नीलामी में गूंजा।
रांची से आने वाले रॉबिन मिन्ज 21 साल के हैं और एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिन्ज ने एक खुलासा किया है।
फ्रांसिस के मुताबिक एम एस धोनी ने कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर उनसे एक वादा किया था।
धोनी ने कहा था, फ्रांसिस जी नीलामी में कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे रॉबिन को।
धोनी ने रॉबिन के पिता से बड़ा वादा किया था लेकिन इसको पूरा करने की नौबत नहीं आई।
दरअसल, नीलामी में रांची के रॉबिन मिन्ज को गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया।
गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3 करोड़ 60 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
रॉबिन के कोच ने बताया कि उसकी धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से उसे रांची का गेल बुलाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL 2024 ऑक्शन में बिकने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Find out More