Aug 10, 2023

ऑस्ट्रेलिया को मिला एक और खौफनाक गेंदबाज, हंड्रेड में मचाया धमाल

Navin Chauhan

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बांए हाथ का घातक तेज गेंदबाज मिल गया है।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

27 वर्षीय स्पेंसर जॉनसन ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाकेदार डेब्यू किया है।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

ओवल के लिए खेलते हुए उन्होंने मैनचेस्टर के खिलाफ कहर बरपा दिया।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

जॉनसन ने 20 गेंद में महज 1 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

ऐसे प्रदर्शन के बाद क्रिकेट गलियारों में उनके नाम की जमकर चर्चा हो रही है।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

जॉनसन ने अपने 20 गेंद के स्पेल में 19 में कोई रन नहीं दिया।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

घरेलू क्रिकेट में वो साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

साल 2017 में विक्टोरिया के खिलाफ जॉनसन ने लिस्ट-ए डेब्यू किया था।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

प्रथम श्रेणी और टी20 डेब्यू के लिए उन्हें 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

साल 2023 में उन्होंने प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और 4 मैच में 20 विकेट झटके।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

इसी साल उन्हें ब्रिस्बेन हीट के लिए बीबीएल में टी20 डेब्यू किया था।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

अबतक 11 टी20 मैचों में 12 विकेट 6.95 की इकोनॉमी से चटकाए हैं।

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

जॉनसन द.अफ्रीका दौर पर डेब्यू कर सकते हैं उन्हें T20 टीम में शामिल किया गया है

Credit: The-Hundred/Cricket-Australia

Thanks For Reading!

Next: एशिया कप 2023 में कितने हैं ग्रुप, कौन किस ग्रुप में और कितने होंगे मैच