Dec 11, 2023

6 फुट 8 इंच के पाकिस्तानी बॉलर ने मचाई सनसनी, भारत के खिलाफ भी चमका

Siddharth Sharma

​दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Credit: PCB-Twitter

टीम ने पहले नेपाल और फिर भारत को मात दे दी है।

Credit: PCB-Twitter

​पाकिस्तान के इस धाकड़ प्रदर्शन में युवा गेंदबाज मोहम्मद जीशान का खास योगदान है।

Credit: PCB-Twitter

​6 फुट 8 इंच की लंबी हाइट के बॉलर अब तक 2 मैचों में ही 10 विकेट झटक चुके हैं।

Credit: ACB-Youtube-channel

​जीशान ने नेपाल के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट लिए थे।

Credit: saj-sadiq-Twitter

​उन्होंने भारत के खिलाफ भी 4 विकेट लेकर टीम की जीत में खास योगदान दिया।

Credit: saj-sadiq-Twitter

​जीशान अपनी हाइट को लेकर हर तरफ चर्चाओं में आ गए हैं।

Credit: PCB-Twitter

​जीशान फैजलाबाद के रहने वाले हैं और 15 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं।

Credit: ESPN-CRICINFO-Twitter

​उन्होंने नेशनल वनडे कप और पाकिस्तान जूनियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।

Credit: PCB-Twitter

​बता दें कि 7 फुट 1 इंच के मोहम्मद इरफान क्रिकेट के सबसे लंबे बॉलर हैं।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: IPL में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में हिटमैन भी शामिल