May 6, 2023

मॉडल से कम नहीं हैं नीतीश राणा की वाइफ, स्टाइल देख हो जाएंगे मदहोश!

अभिषेक गुप्ता

आईपीएल में केकेआर के कैप्टन नीतीश राणा की पत्नी का नाम साची मारवाह हैं।

Credit: Instagram/saachi-marwah

क्रिकेटर की वाइफ का दिल्ली में कथित पीछा करने के केस में दो लोग अरेस्ट हुए हैं।

Credit: Instagram/saachi-marwah

आरोप है कि पश्चिमी दिल्ली से दबोचे गए दोनों युवकों ने साची को परेशान भी किया था।

Credit: Instagram/saachi-marwah

यह पूरा मामला चार मई, 2023 की रात लगभग आठ बजे के आसपास का है।

Credit: Instagram/saachi-marwah

दरअसल, मारवाह इस दौरान ड्राइवर के साथ कार से छतरपुर से घर लौट रही थीं।

Credit: Instagram/saachi-marwah

इस बीच, कीर्ति नगर में लाल बत्ती के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार को पार किया।

Credit: Instagram/saachi-marwah

बाद में उनकी कार के सामने अपनी मोटरसाइकिल रोककर उन्हें घूरने लगे थे।

Credit: Instagram/saachi-marwah

आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने साची की कार पर अपने हाथ भी फेरे थे।

Credit: Instagram/saachi-marwah

वैसे, राणा की पत्नी अंसल यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं, जहां से उन्होंने ग्रैजुएशन किया था।

Credit: Instagram/saachi-marwah

इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाली साची से राणा की शादी 2019 में हुई थी।

Credit: Instagram/saachi-marwah

वैसे, सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली साची किसी मॉडल से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram/saachi-marwah

यह बात मारवाह के फोटो-वीडियो बताते हैं, जिनमें उनका स्टाइल स्टेटमेंट उभर कर आता है।

Credit: Instagram/saachi-marwah

सात दिसंबर 1991 को दिल्ली में जन्मीं साची मारवाह राणा को पढ़ना और घूमना पसंद है।

Credit: Instagram/saachi-marwah

साची इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन हैं।

Credit: Instagram/saachi-marwah

नीतीश को कई साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में उनकी सगाई हुई थी।

Credit: Instagram/saachi-marwah

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SKY हैं या रबड़? देखिए, उनके 10 अजब-गजब शॉट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें