Jan 13, 2024

​कौन है यूपी का लाल ध्रूव जुरेल, जिसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मिला मौका

Siddharth Sharma

​भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है।

Credit: ICC/Instagram

​इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

Credit: ICC/Instagram

​टीम में जहां कई अनुभवी खिलाड़ी ड्रॉप हुए हैं वहीं एक युवा चेहरे को एंट्री दी गई है।

Credit: ICC/Instagram

​आगरा के रहने वाले ध्रूव जुरेल को विकेटकीपर के रुप में शामिल किया गया है।

Credit: ICC/Instagram

​जुरेल भारत की 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।

Credit: ICC/Instagram

​जुरेल ने 2022 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।

Credit: ICC/Instagram

​जुरेल पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारत-ए टीम का हिस्सा थे।

Credit: ICC/Instagram

​जुरेल ने वहां पर 66 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Credit: ICC/Instagram

​22 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने 2023 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया।

Credit: ICC/Instagram

​जुरेल ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 172.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए

Credit: ICC/Instagram

Thanks For Reading!

Next: द. अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम से हुई इन 5 प्लेयर्स की छुट्टी