Dec 9, 2023

WPL: कौन है एक करोड़ में नीलाम हुई नीली आंखों वाली ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

Navin Chauhan

विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को नीलामी हुई।

Credit: IPL/BCCI

इसमें करोड़पति बनने वाली क्रिकेटरों में 20 साल की एक ऑस्ट्रेलियाई भी है।

Credit: IPL/BCCI

नीलामी में एक करोड़ रुपये हासिल करने वाले प्लेयर का नाम है फीबी लिचफील्ड।

Credit: IPL/BCCI

फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा।

Credit: IPL/BCCI

फीबी 30 लाख रुपये बेस प्राइज के साथ डब्लूपीएल की नीलामी में उतरी थीं।

Credit: IPL/BCCI

फीबी 16 साल की उम्र से टी20 लीग सर्किट में खेल रही हैं।

Credit: IPL/BCCI

वो विमेंस बिगबैश और द हंड्रेड जैसी टी20 लीग में खेल चुकी हैं।

Credit: IPL/BCCI

फीबी की बल्लेबाजी की शैली बेहद ही आक्रामक है।

Credit: IPL/BCCI

टी20 फॉर्मेट में वह बेहद ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती हैं।

Credit: IPL/BCCI

अब तक खेले 5 टी20आई मुकाबलों में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी की है।

Credit: IPL/BCCI

टी20आई में उनका औसत 49.50 और स्ट्राइक रेट 220 का है।

Credit: IPL/BCCI

साल 2022 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू फीबी ने किया था।

Credit: IPL/BCCI

अबतक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20, 11 वनडे और 1 टेस्ट खेल चुकी हैं।

Credit: IPL/BCCI

उनके नाम वनडे में एक शतक दो अर्धशतक और टी20 में एक अर्धशतक दर्ज है।

Credit: IPL/BCCI

फीबी अपने खेल, खूबसूरती और मुस्कान तीनों से फैन्स के दिल जीत लेती हैं।

Credit: IPL/BCCI

मैदान में उनकी आतिशी और मैदान से बाहर ग्लैमरस अंदाज फैन्स को बहुत भाता है।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: कौन था IPL में नीलाम होने वाला पहला भारतीय प्लेयर