Dec 9, 2023
WPL: कौन है एक करोड़ में नीलाम हुई नीली आंखों वाली ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
Navin Chauhanविमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को नीलामी हुई।
इसमें करोड़पति बनने वाली क्रिकेटरों में 20 साल की एक ऑस्ट्रेलियाई भी है।
नीलामी में एक करोड़ रुपये हासिल करने वाले प्लेयर का नाम है फीबी लिचफील्ड।
फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा।
फीबी 30 लाख रुपये बेस प्राइज के साथ डब्लूपीएल की नीलामी में उतरी थीं।
फीबी 16 साल की उम्र से टी20 लीग सर्किट में खेल रही हैं।
वो विमेंस बिगबैश और द हंड्रेड जैसी टी20 लीग में खेल चुकी हैं।
फीबी की बल्लेबाजी की शैली बेहद ही आक्रामक है।
टी20 फॉर्मेट में वह बेहद ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती हैं।
अब तक खेले 5 टी20आई मुकाबलों में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी की है।
टी20आई में उनका औसत 49.50 और स्ट्राइक रेट 220 का है।
साल 2022 में भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू फीबी ने किया था।
अबतक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20, 11 वनडे और 1 टेस्ट खेल चुकी हैं।
उनके नाम वनडे में एक शतक दो अर्धशतक और टी20 में एक अर्धशतक दर्ज है।
फीबी अपने खेल, खूबसूरती और मुस्कान तीनों से फैन्स के दिल जीत लेती हैं।
मैदान में उनकी आतिशी और मैदान से बाहर ग्लैमरस अंदाज फैन्स को बहुत भाता है।
Thanks For Reading!
Next: कौन था IPL में नीलाम होने वाला पहला भारतीय प्लेयर
Find out More