Feb 24, 2024

1

Siddharth Sharma

​मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

वे अपने परिवार के साथ धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर कश्मीर का आनंद ले रहे हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

इस यात्रा के दौरान सचिन ने जम्मू पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर से मुलाकात की।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

​तेंदुलकर ने उनकी खूब सराहना की और एक खास तोहफा भी दिया।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

तेंदुलकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे आमिर को बैट देते नजर आ रहे हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

आमीर हुसैन लोन जम्मू स्थित बिजबेहरा के वाघामा गांव के रहने वाले हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

​जब वे 8 साल के थे तो एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

​इसके बावजूद आमिर ने हाथ नहीं मानी और चलते गए।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

​आमिर पैरों से गेंदबाजी और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर बल्लेबाजी करतें हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

उनका प्रेक्टिस का वीडियो देखकर सचिन तेंदुलकर ने मिलने की इच्छा जताई थी।

Credit: Sachin-Tendulkar-twitter/X/ANI

Thanks For Reading!

Next: IPL के सबसे बड़े डकवीर