Dec 15, 2023

​कौन हैं आमेर जमाल, जिसने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपने पहले मैच में मचा दिया कोहराम

Siddharth Sharma

​पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Credit: PCB-Twitter

IND vs SA ODI Live Score

​ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 487 रन पर ऑलआउट हो गई है।

Credit: AP

​पाकिस्तान की तरफ से मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज आमेर जमाल रहे।

Credit: PCB-Twitter

​अपना पहला मैच खेल रहे आमेर जमाल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया।

Credit: PCB-Twitter

​आमेर जमाल ने 6 विकेट झटके जिसमें वॉर्नर और हेड जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल थे।

Credit: PCB-Twitter

​आमेर डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले 14वें पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं।

Credit: PCB-Twitter

​आमेर एक शानदार ऑलराउंडर हैं जो कि मीडियम पेस पर गेंदबाजी करते हैं।

Credit: aamer-jamal-pcb-twitter

​उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अंडर 19 से की थी।

Credit: aamer-jamal-twitter

​इसके बाद लिस्ट ए और पीएसएल में प्रदर्शन से उन्हें टी20 टीम में जगह मिली।

Credit: PCB-Twitter

​रावलपिंडी में पले-बढ़ें जमाल चार टी20 में पाक के लिए एक विकेट ले चुके हैं।

Credit: PCB-Twitter

Thanks For Reading!

Next: T20i में हिट विकेट आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज