Oct 25, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का दावा ठोकने के लिए टीम को कम से कम 12 अंक चाहिए यानी 9 मैचों में कम से कम 6 जीत। अगर 7 जीते, तब तो जगह पूरी तरह पक्की।
Credit: AP
अंक तालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। अगर ताजा पोइंट्स टेबल देखें तो उससे इतना तो जाहिर होता है कि किसके लिए राह आसान है और किसके लिए बहुत कठिन।
Credit: AP
मौजूदा स्थिति में टॉप-4 टीमें हैं भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। इन्हीं चारों के टॉप-4 पर बरकरार रहने और सेमीफाइनल में जाने के आसार हैं। आइए जानते हैं क्यों।
Credit: AP
टीम इंडिया इस समय अपराजित है 5 में 5 जीत के बाद उसके 10 अंक हैं। बाकी बचे 4 मैचों में अगर वो एक भी जीते तो उसके 12 अंक हो जाएंगे, 2 जीते तब तो सेमीफााइनल पक्का ही है।
Credit: AP
दक्षिण अफ्रीका इस समय दूसरे नंबर पर है वो भी सबसे धाकड़ नेट रन रेट के साथ। 5 में 4 जीत और 8 अंक। बाकी बचे 4 मैचों में वो 2 जीते तो सेमी के दावेदार और 3 जीते तो जगह पक्की।
Credit: AP
कीवी टीम की भी 5 मैचों में 4 जीत हैं, रन रेट भी सही है। बाकी बचे 4 मैचों में उनको भी सिर्फ 1 या दो मैच जीतने की जरूरत है सेमी के लिए। चाहे एक-या दो हार भी जाएं।
Credit: AP
मौजूदा टॉप-4 टीमों में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अभी 5 मैच खेले हैं। उसके 6 अंक हैं। नीदरलैंड के खिलाफ 309 रनों की रिकॉर्ड जीत के बाद उनका नेट रन रेट भी मजबूत हो गया है। बाकी बचे 4 मैचों में 3 जीते तो सब बढ़िया, चारों जीत लिए तो शायद और ऊपर भी जा सकें।
Credit: AP
पाक और अफगानिस्तान ने 5-5 मैचों में 2-2 जीते हैं। उनके 4-4 अंक हैं। दोनों का नेट रन रेट माइनस में है। अगर कुछ उलटफेर करना है तो बाकी बचे सभी 4 मैच जीतो और बड़े अंतर से। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत और इंग्लैंड की हार ने इनके लिए राह और कठिन कर दी है। श्रीलंका अब नंबर.5 टीम बन गई है।
Credit: AP
वैसे देखा जाए तो अब बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड को छोड़कर कोई भी टीम गणित के हिसाब से सेमीफाइनल या 12 अंक हासिल कर सकती है। यानी सबके पास मौका तो है लेकिन वो मौके बेहद कठिन हैं।
Credit: AP
देखा जाए तो भारत, दक्षिण अफ्रीका औऱ न्यूजीलैंड ही वो चार टीमें हैं जिनके नंबर्स उनको अभी से सेमीफाइनल के दरवाजे पर ले आए हैं। उनकी राह आसान है। कुछ की कठिन। अन्य की बहुत कठिन। जबकि अंक तालिका में नीचे की तीन टीमें अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More