इस जगह खेला गया था लगान फिल्म का क्रिकेट मैच

शेखर झा

Jul 17, 2023

लगान फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी।

Credit: Youtube-Video

Credit: Youtube-Video

लगान फिल्म के दौरान इंडिया बनाम अंग्रेजों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था।

Credit: Youtube-Video

यह मैच गुजरात के भुज के कुनरिया गांव में खेला गया था।

Credit: Youtube-Video

लगान फिल्म का क्रिकेट मैच जहां खेला गया था, वहां अब खेती हो रही है।

Credit: Youtube-Video

उस मैदान पर अब अंडी की खेती हो रही है, जिससे तेल तैयार किया जाता है।

Credit: Youtube-Video

उस जगह से लगान के अलावा अन्य कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Credit: Youtube-Video

क्रिकेट मैच के दौरान गांव के लोगों के साथ अन्य लोग भी फैंस बने थे।

Credit: Youtube-Video

लगान फिल्म के मैच में आमिर खान ने अंतिम गेंद पर छक्का मार कर भारत को जीत दिलाई थी।

Credit: Youtube-Video

Where was Lagaan film cricket match played