Apr 17, 2023

सचिन के बेटे के सामने जब आ गया था सांप, छूट गए थे पसीने!

अभिषेक गुप्ता

​सचिन तेंदुलकर के बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है।

Credit: IANS

अर्जुन को सांपों से बहुत डर लगता है।

Credit: IANS

यह खुलासा उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू में किया था।

Credit: IANS

यह वाकया तब का है, जब वह अंडर-19 गेम खेल रहे थे।

Credit: IANS

बीकेसी में तब वह डीप प्वॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे।

Credit: IANS

बैट्समैन ने बैकफुट पंच खेला और वह बॉल के पीछे गए।

Credit: IANS

इसी बीच, अर्जुन को बीच में सांप दिख गया था।

Credit: IANS

सांप को देखते ही वह घबराकर वहीं रुक गए थे।

Credit: IANS

​किस्सा सुनाते हुए वह बोले थे- मुझे सांप से डर लगता है।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रवींद्र जडेजा कर रहे हैं शादी की 8वीं सालगिरह को सेलिब्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें